दिल्ली: भारत सरकार ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन (Queen Elizabeth II Died) पर आज भारत में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है, जिसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया. तस्वीरें लाल किले और राष्ट्रपति भवन की हैं.

आपको बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर गुरुवार देर रात निधन हो गया. वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं. 96 साल की महारानी स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में रह रही थीं. यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली, वे सबसे लंबे समय तक (70 साल) ब्रिटेन की महारानी रहीं.

आपको बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय तीन बार भारत की यात्रा पर आई हैं. पहली बार दिल्ली के रामलीला मैदान में 1961 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का भव्य स्वागत किया गया था. यहां उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मौजूदगी में बड़ी सभा को संबोधित किया था. उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक परिसर का औपचारिक उद्घाटन भी किया था. वे 1983 और 1997 में भी भारत आई थीं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)