राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह और उससे पहले के अनुष्ठानों के बारे में जानकारी दी. आचार्य ने बताया, "प्राणप्रतिष्ठा एक व्यापक अनुष्ठान है इसलिए पूजा 15-16 जनवरी से शुरू होगी, जब खरमास 14 जनवरी को समाप्त होगा...मूर्ति को 'नगर भ्रमण' या 'परिसर भ्रमण' के लिए ले जाया जाएगा. उसके बाद, अन्य अनुष्ठान भी होंगे... ये सभी प्रक्रियाएं प्राणप्रतिष्ठा से पहले पूरी की जाएंगी. मुख्य समारोह में केवल मुख्य कार्यक्रम होगा. उस दिन पीएम भी आएंगे.'' Read Also: राम मंदिर उद्घाटन से पहले PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, शेयर किया ऑडियो मैसेज.
आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि भगवान श्री राम की 51 इंच की प्रतिमा तराशी गई.. प्रतिमा की पूजा रामानंदी परंपरा से की जाएगी क्योंकि जब से रामलला मंदिर में विराजमान है तब से ही रामानंदी परंपरा के अनुसार भगवान श्री राम लला की पूजा की जा रही है. <