Yaqoob Qureshi Arrested: बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पिछले 10 महीने से फरार चल रहा था. अवैध मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग करते हुए फैक्ट्री मिली थी, याकूब कुरैशी का गैंगस्टर बेटा फिरोज पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. मेरठ पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी और इमरान कुरैशी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. Ram Mandir: नफरत की जमीन पर बन रहा राम मंदिर, वहां पत्थरों के भीतर कैद रहेंगे राम: RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह
याकूब कुरैशी और इमरान पर 50000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस ने शुक्रवार रात करीब 2 बजे याकूब और इमरान को दिल्ली के चांदनी महल इलाके में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया. याकूब और इमरान को मेरठ ले जाया गया है. वहां कोर्ट में उनको पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. मायावती सरकार में याकूब कुरैशी कद्दावर मंत्री माने जाते थे. याकूब की करोड़ों की संपत्ति पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है.
इन सभी पर आरोप है कि खरखौदा के अलीपुर में अल-फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में बिना मंजूरी के मीट की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग कर रहे थे. याकूब के परिवार के अलावा इस मामले में मोहित त्यागी, फैजान और मुजीब पर भी आरोप है. सभी पर गैंगस्टर एक्ट का भी केस पुलिस ने दर्ज कर रखा है.
Yaqoob Qureshi, who was a minister in BSP Govt in UP, arrested from Chandni Mahal area of Delhi by UP Police, with the help of Delhi Police. He has been arrested for running an unlicensed business of meat packaging&processing. Case registered against him under Gangsters Act & IPC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 7, 2023
पुलिस के मुताबिक याकूब कुरैशी और उनका परिवार अल-फहीम मीटेक्स की आड़ में 4 और कंपनियां चला रहा था. इनमें से 2 कंपनियों में याकूब और परिवार शेयर होल्डर हैं. वहीं, अल-फौजान कंपनी को इमरान के बेटे फौजान के नाम पर बनाया गया.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)