Death By Momo: मोमोज खाने से हुई मौत! 2 दोस्तों के बीच लगी थी बाजी, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

डॉक्टर का कहना है कि मोमोज को ठीक से चबाकर नहीं खाना भी उसकी मौत की एक वजह हो सकती है. मोमोज को ठीक से चबाकर खाने के बजाय ऐसे ही निगल जाने से गले में जाकर फंस सकता है. ऐसी स्थिति में जान भी जा सकती है.

बिहार के गोपालगंज में मोमोज खाने से एक युवक की मौत की खबर सामने आई है. मृतक के पिता ने दोस्तों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि युवक की मौत जीत-हार की बाजी में मोमोज खाने के दौरान हुई, लेकिन पुलिस घटना की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है.

मृत युवक की पहचान थावे थाने के सिहोरवा गांव निवासी विशुन मांझी के पुत्र विपिन कुमार पासवान (25 साल) के रूप में की गई है.  सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके ने अत्यधिक मोमोज खाने को लेकर चेतावनी दी है. डॉक्टर का कहना है कि मोमोज को ठीक से चबाकर नहीं खाना भी उसकी मौत की एक वजह हो सकती है. मोमोज को ठीक से चबाकर खाने के बजाय ऐसे ही निगल जाने से गले में जाकर फंस सकता है. ऐसी स्थिति में जान भी जा सकती है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\