उद्धव कैबिनेट का बड़ा फैसला, औरंगाबाद का नाम हुआ संभाजीनगर, उस्मानाबाद और नवी एयरपोर्ट का भी नाम बदला
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने औरंगाबाद शहर का नाम 'संभाजीनगर' रखने की स्वीकृति दी है.
Maharashtra Cabinet Decision: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पिछले कुछ दिनों से की जा रही मांग को लेकर सरकार की तरफ से आज हुई एक कैबिनेट बैठक के बाद औरंगाबाद शहर का नाम 'संभाजीनगर' रखने की स्वीकृति दी है. वहीं उस्मानाबाद शहर का नाम 'धाराशिव' कर दिया गया है. इसके साथ ही नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर स्वर्गीय डीबी पाटिल इंटर नेशनल एयरपोर्ट के लिए स्वीकृति दी गई है.
बता दें कि उद्धव सरकार ने ये फैसले ऐसे समय में लिए हैं जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल यानी गुरुवार को फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए कहा है. हालांकि शिवसेना ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)