Assam: जंगली हाथी ने शख्स का पीछा करते हुए किया हमला, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
असम के धुबरी जिले से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. तामारहट इलाके के एक गांव में 18 दिसंबर को एक हाथी अचानक से गांव में घुस आया. जिसके बाद वह गांव में उत्पात मचाने लगा, देखते ही देखते वह लोगों को दौड़ाने लगा.
असम (Assam) के धुबरी जिले (Dhubri District) से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. तामारहट इलाके के एक गांव में 18 दिसंबर को एक जंगली हाथी (wild elephant) अचानक से गांव में घुस आया. जिसके बाद वह गांव में उत्पात मचाने लगा, देखते ही देखते वह लोगों को दौड़ाने लगा. जिसमें एक शख्स घायल हुआ है. जिसका वीडियो भी वायलर हुआ है. वीडियो में देखा जा रहा है कि हाथी तेज रफ्तार से एक शख्स का पीछा कर रहा है. वह हाथी से बचने के लिए भाग रहा है. लेकिन हाथी से बच नहीं पाता है. हाथी उस पर हमला कर दे देता है. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है. घायल व्यक्ति के बारे में वन अधिकारी (Forest Officer) ने कहा कि घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो इलाके में आए दिन जंगली हाथियों का झुंड गांव में घुसने के बाद उपद्रव मचा रहे हैं. इसकी जानकारी वन विभाग को समय- समय पर दी जाती है, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिसकी वजह से लोगों की जान जा रही है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)