कानपुर में डीएवी कॉलेज की छात्र हुंकार रैली के दौरान छात्रों ने एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. इसका वीडियो वायरल हो गया. कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों की भीड़ बदसलूकी करने लगी तो पुलिस वालों ने भी डंडे उठा लिए और छात्रों को खदेड़ा.
एबीवीपी और डीएवी कॉलेज के छात्रों ने हुंकार रैली निकाली. छात्रों ने डीएवी कॉलेज के सामने कालेज प्रिंसिपल और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्र भड़क गए और प्रदर्शन उग्र होते देख पुलिस बल ने मोर्चा संभाला. वीडियो में दिख रहा है कि छात्रों को संभालते हुए एसीपी को छात्रों ने धक्का मारा, जिससे वो सड़क पर गिर गए. इसकेबाद वो तुरंत उठ खड़े हुए और बेहद गुस्से में दिखे.
देखो भाजपा की युवा इकाई ABVP का वबाल
सत्ता के दंभ में ACP तक का नहीं करते लिहाज़ pic.twitter.com/Fk4pwMjbUB
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 9, 2023
वहीं इस घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा - 'देखो भाजपा की युवा इकाई ABVP का वबाल, सत्ता के दंभ में ACP तक का नहीं करते लिहाज़'
डीएवी कॉलेज में छात्रों द्वारा किये गये प्रदर्शन को काबू करने के दौरान एसीपी कोतवाली के ज़मीन पर गिर जाने के सम्बन्ध में एवं पूरे प्रकरण की जांच एडीसीपी पूर्वी श्री लखन सिंह को सौंपने के सम्बन्ध में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) महोदय द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/QnVbs5sVii— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) November 9, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)