Mumbai: आज फिर आई अच्छी खबर, लगातार दूसरे दिन मुंबई में कोविड से किसी की मौत नहीं, 255 नए मामले मिले

मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 255 नये मामले सामने आये. लगातार दूसरे दिन महामारी से कोई मौत नहीं हुई. इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या क्रमश: 1054732 हो गयी है. जबकि मृतकों की संख्या 16685 है. मुंबई में जीनोम अनुक्रमण के लिए हाल में एकत्र किये गए नमूनों में से लगभग 95 प्रतिशत नमूनों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है.

मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 255 नये मामले सामने आये. लगातार दूसरे दिन महामारी से कोई मौत नहीं हुई. इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 10,54,732 हो गयी है. जबकि मृतकों की संख्या 16,685 है. बीएमसी की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है पिछले 24 घंटे में 30,371 जांच हुयी हैं. इसमें कहा गया है कि शहर में 439 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं. इसमें कहा गया है कि मुंबई में फिलहाल उपचाराधीन मामलों की सख्या 2,115 है.

मुंबई में जीनोम अनुक्रमण के लिए हाल में एकत्र किये गए नमूनों में से लगभग 95 प्रतिशत नमूनों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण दिसंबर 2021 के अंत में देश में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर शुरू हो गई थी और अब इसका असर महाराष्ट्र की राजधानी में कम हो रहा है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\