VIDEO: एक्टर गोविंदा के घर के बाहर फैन ने लगाया पोस्टर, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के घर के बाहर उनके एक फैन ने पोस्टर लगाकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, बीते मंगलवार को गोविंदा एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार हो गए थे.

Govinda Bullet Injury: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के घर के बाहर उनके एक फैन ने पोस्टर लगाकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, बीते मंगलवार को गोविंदा एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार हो गए थे. एक्टर को खुद के हाथों से पैर में गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि, अब एक्टर के हालत में सुधार हो गया है. फैंस ने सोशल मीडिया पर भी उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की थी और अब घर के बाहर पोस्टर लगाकर अपना प्यार जताया है. गोविंदा के परिवार ने भी सभी प्रशंसकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी दुआओं और प्यार से एक्टर अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं.

एक्टर गोविंदा के घर के बाहर फैन ने लगाया पोस्टर

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\