कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) के डिलिवरी एक्जीक्यूटिव द्वारा एक मॉडल और मेकअप कलाकार हितेशा चंद्रानी (Hitesha Chandranee) पर कथित रुप से हमला करने के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. दरअसल, जोमैटो ने अपने डिलिवरी एक्जीक्यूटिव कामराज (Kamaraj) को सस्पेंड कर दिया है. मॉडल हितेशा चंद्रानी और डिलिवरी एक्जीक्यूटिव कामराज का विवाद सुर्खियों में है. इस बीच, जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया है.
दीपिंदर गोयल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए से एक ट्वीट में बयान जारी कर कहा कि इस मामले में शुरू से ही हमारी सबसे पहली प्राथमिकता सत्य का पता लगाना है. इस संबंध में जांच लंबित हैं ऐसे में हम हितेशा और कामराज दोनों की मदद कर रहे हैं. हम इस मामले में पुलिस के साथ भी पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- Zomato के डिलीवरी बॉय ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, कंपनी के Twitter DP पर सोनू की तस्वीर देख उसकी मुस्कान के दीवाने हुए लोग.
दीपिंदर गोयल को बयान-
I want to chime in about the incident that happened in Bengaluru a few days ago. @zomato pic.twitter.com/8mM9prpMsx
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) March 12, 2021
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हम हितेशा के साथ लगातार संपर्क में हैं, उनके मेडिकल खर्चों को कवर कर रहे हैं और कार्यवाही में उनकी मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष की बातें सामने आएं और जांच प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से आगे बढ़े इसलिए हम कामराज के साथ भी संपर्क में हैं और उसकी हरसंभव मदद कर रहे हैं.
दीपिंदर ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत हमने कामराज को अभी के लिए सस्पेंड कर दिया है और हम कामराज के सभी कानूनी खर्चे को उठा रहे हैं. गौरतलब है कि मॉडल हितेशा की ओर से कई गई शिकायत के मुताबिक, ये पूरा मामला खाना देर से डिलिवर करने और उनपर हमला करने से जुड़ा है. हितेशा ने एक सेल्फी वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वह रो रही हैं और उनकी नाक में से खून निकल रहा है. बहरहाल, पुलिस ने बताया कि आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.