Zomato के डिलीवरी बॉय ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, कंपनी के Twitter DP पर सोनू की तस्वीर देख उसकी मुस्कान के दीवाने हुए लोग
जोमेटो डिलीवरी बॉय सोनू (Photo Credits: Twitter)

आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कई वीडियो वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो फूड डिलीवरी कंपनी (Food Delivery Company) जोमैटो (Zomato) के एक डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) का है, जो इंटरनेट छा गया है. जोमैटो डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, यहां तक कि जोमैटो इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट के डीपी में भी सोनू की तस्वीर लगा दी है. सोनू (Sonu) के इंटरनेट सेंसेशन बनने की वजह है कि उसकी स्माइल. जी हां, उसकी स्माइल को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. जोमैटो इंडिया (Zomato India) ने भी शुक्रवार को ट्विटर हैंडल के डिस्पले पिक्चर (Twitter DP) में सोनू की मुस्कुराते हुए तस्वीर लगाई और ट्वीट कर लिखा- अब ये एक हैप्पी राइडर का फैन अकाउंट है. बता दें कि इस हैंडल के 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि सोनू का सबसे पहला वीडियो टिकटॉक यूजर्स दानिश अंसारी ने रिकॉर्ड किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में सोनू की मुस्कान और उसकी मासूमियत पर लोग फिदा हो गए हैं. दरअसल, सोनू के एक वीडियो में दानिश उसकी कमाई के बारे में पूछ रहा है और सोनू खुश होकर मुस्कुराते हुए उसके सवालों के जवाब दे रहा है.

इंटरनेट पर छाया जोमैटो डिलीवरी बॉय-

वीडियो में सोनू बताता है कि वो 12 घंटे काम करता है और इसके लिए उसे इंसेंटिव के साथ 350 रुपए मिलते हैं. उससे जब पूछा जाता है कि क्या उसे कंपनी से कुछ खाने को मिल जाता है, तो वह कहता है जो ऑर्डर कैंसिल हो जाता है वह उसे खाने को मिल जाता है. वो कहता है कि कंपनी उसे पैसा और खाना दोनों टाइम से दे देती है, इसलिए उसे कंपनी से कोई परेशानी नहीं है. यह भी पढ़ें: Zomato और Swiggy से खाना मंगाना हुआ महंगा, डिलीवरी चार्जेस बढ़ाए जाने से ऑनलाइन ऑर्डर में आई गिरावट

गौरतलब है कि सोनू की मुस्कान और उसके बोलने के अंदाज पर फिदा यूजर्स उसके लिए तरह-तरह की मांग करने लगे हैं. कुछ यूजर्स सोनू के क्यूट स्माइल की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स जोमैटो राइडर्स की पगार बढ़ाने की मांग करते दिखाई दे रहे हैं.