इस दिव्यांग बच्चे को क्रिकेट खेलता हुआ देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें वायरल वीडियो
क्रिकेट खेलता हुआ दिव्यांग बच्चा, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर)

सोशल मीडिया पर कुछ बच्चों का गल्ली किकेट खेलता हुआ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सबसे ज्यादा आकर्षण की बात ये है कि इसमें एक दिव्यांग बच्चा बैटिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. बॉल डालने के बाद दिव्यांग बच्चा एक बेहतरीन शॉट तो मारता ही है, बल्कि तेजी से दौड़कर रन लेता हुआ भी दिखाई देता है. बच्चे का विलपावर इतना तेज है कि उसने अपने आपको किसी से कम नहीं समझा और न ही उन बच्चों ने दिव्यांग बच्चे को नीचा दिखाया कि,' तुम हमारी तरह नहीं हो, बल्कि अपने साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया.

इस वीडियो को इंडियन फ़ॉरेस्टर सुधा रमन (Sudha Ramen) ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, इस बच्चे को देखकर मैं निशब्द हो गई, इसकी इच्छा शक्ति बहुत तेज है, आप को भी ये वीडियो देखना चाहिए. 57 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 67 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस दिव्यांग बच्चे का क्रिकेट के प्रति दृढ़ संकल्प और उत्साह देखकर इंटरनेट पर लोग बच्चे के फैन हो गए हैं और उसके बारे में अगल-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: यह दिव्यांग लोगों के लिए है प्रेरणा, हाथ और पैर न होने के बाद भी चलाता है स्कूटर और कम्प्यूटर

देखें वीडियो:

सुधा ने अपने फैन्स से आग्रह किया कि वो इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा  शेयर करें, ताकि उसे ख्याति मिल सके. कई ट्विटर यूजर्स ने उसके उत्साह के लिए बच्चे की प्रशंसा की और उसे हीरो कहा और दूसरे बच्चों को दिव्यांग बच्चे के साथ समान व्यवहार करने के लिए बधाई दी.

देखें ट्वीट:

निशब्द:

एक यूजर ने लिखा, "असली हीरो को बहुत सारी तालियां"

देखें ट्वीट:

एक अन्य यूजर ने लिखा ने लिखा, "डेयरडेविल सहित सभी बच्चे सम्मान के पात्र हैं." कई लोगों ने भी सुधा से बच्चे की जानकारी शेयर करने का अनुरोध किया है, ताकि वे उसकी कुछ मदद कर सके.

देखें ट्वीट:

कुछ अन्य प्रतिक्रियाएं:

इस वीडियो को अब तक 4.9 हजार लाइक्स और 1.8 हजार रिट्वीट मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर लगातार ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, यूजर्स बच्चे का प्रोत्साहन और उसकी मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं.