नई दिल्ली. जिसके पास पैसा उसका शौक वैसा. आज दुनिया में कई ऐसे लोग है जो सबसे महंगी चीजें खरीदना पसंद करते हैं. अब महंगे चीजों की बात करें तो उसमें कार, मकान, खाना, गहना जैसे कई चीजें हैं. जिनकी कीमत शायद सुनकर हम दंग भी रह जाएं. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी ब्रा के बारे में. जिसकी कीमत आप जानकार आप भी शायद सोच में पड़ जाएंगे.
अमेरिका की राजधानी वाशिंग्टन कुछ साल पहले एक ब्रा को नुमाइश के लिए दुनिया के सामने रखा गया था. इस ब्रा की कीमत हजार, लाख दो लाख नहीं बल्कि करोड़ो में है. इस ब्रा की कीमत तकरीबन 99 करोड़ रूपये तक थी. इतने महंगे ब्रा की खासियत यह है कि उसे बेशकीमती ब्रा में कई कैरेट सोना, हीरे आदि जेवरात जड़े हुए हैं.
क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की की कीमत
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले हांगकांग में Macallan व्हिस्की को नीलामी के लिए रखा गया था. खबरों के मुताबिक इस Macallan व्हिस्की की कीमत 5 करोड़ रखी गई है. इससे पहले साल 2014 में हांगकांग में मैकालन एम इम्पीरियल ब्रांड रखी गई थी. जहां छह लीटर माल्ट व्हिस्की की एक बोतल को एक खरीदार ने 6 लाख 28 हज़ार 205 डॉलर में खरीदा था. वहीं साल 2010 में मैकालन एम इम्पीरियल ब्रांड की ही माल्ट व्हिस्की नीलामी न्यूयॉर्क में हुई थी. उस वक्त एक बोतल 4 लाख 60 हज़ार डॉलर एक शख्स ने खरीदा था.