नाचते-गाते हुए दिल्ली मेट्रो में सफर करती दिखीं महिलाएं, Viral Video देख भड़के यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग
दिल्ली मेट्रो में नाचती-गाती महिलाएं (Photo Credits: Instagram)

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को दिल्ली-एनसीआर में परिवहन के सबसे सुविधाजनक साधनों में से एक माना जाता है, लेकिन दिल्ली मेट्रो काफी समय से अजीबो-गरीब वजहों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है. यात्रियों के अनियंत्रित और असामान्य व्यवहार की घटनाएं आए दिन दिल्ली मेट्रो से सामने आती रहती हैं. कभी झगड़े, कभी डांस रील्स, कभी गाने तो कभी कपल्स की अश्लील हरकतों के कारण दिल्ली मेट्रो चर्चा में आ जाता है. अब एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Train) ट्रेन के अंदर नाचती-गाती हुई महिलाओं को लेकर सुर्खियों में आ गया है. जी हां, महिलाओं का एक समूह दिल्ली मेट्रो में जमकर नाच-गाना करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे देख गुस्साए यूजर्स ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर snaxxy555 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह क्या है भाई, मैं तो झगड़ा शुरु कर देता, यह बहुत परेशान करने वाला है, कल्पना कीजिए कि आपकी परीक्षा है और ये आंटियां सभी को परेशान कर रही हैं. वहीं दूसरे ने लिखा है- दूल्हा-दुल्हन कहां हैं, मेट्रों के अंदर किसका लेडीज संगीत हो रहा है. वहीं एक अन्य ने लिखा है- मेट्रो में गाना बजाना और डांस करना मना है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: Holi in Delhi Metro: मेट्रो ट्रेन में एक-दूसरे को रंग लगाकर ‘अंग लगा दे’ गाने पर डांस करती दिखीं दो लड़कियां, वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sakshi singh (@snaxxy555)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कई महिलाएं मेट्रो में सफर कर रही हैं, लेकिन इसमें कुछ महिलाएं पारंपरिक गीत गाती और डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, महिलाएं दूसरी महिलाओं को भी डांस में शामिल होने के लिए कहती हैं, जिससे मेट्रो में सफर कर रहे यात्री उन्हें हैरत से देखने लगते हैं. हालांकि कई लोग महिलाओं के इस नाच-गाने को एन्जॉय करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.