अपने पालतू Puppy को बचाने के लिए Carpet Python से भिड़ी महिला, देखें वायरल तस्वीरें
महिला ने अजगर से Puppy को बचाया (Photo Credits: Facebook)

जानवर (Animals) अपने मालिक के प्रति कितने वफादार होते हैं, इसका उदाहरण पेश करने वाली कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन ऐसे वाकये बहुत कम ही देखने या सुनने को मिले हैं जब मालिक ने अपने पालतू जानवर की रक्षा की हो. मालिक भी अपने पालतू जानवरों से बेहद प्यार करते हैं और समय पड़ने पर उनकी रक्षा करने के लिए वो भी खुद को जोखिम में डाल सकते हैं. इस बीच अपने पालतू पप्पी (Puppy) को कार्पेट अजगर (Carpet Python) से बचाने वाली महिला की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल (Viral Pics) हो रही हैं. बताया जा रहा है कि अजगर पालतू पप्पी का गला घोंटने की कोशिश कर रहा था, जिसे देख कुत्ते की मालकिन उसे बचाने के लिए अजगर से जा भिड़ी. पालतू पप्पी के रेस्क्यू की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

डेली मेल के अनुसार, वैली (Wally) नाम के 10 सप्ताह के पप्पी को दो मीटर लंबे अजगर ने दबोच लिया था, लेकिन मालकिन की वजह से उसकी जान बच गई. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में क्वींसलैंड (Queensland) के सनशाइन कोस्ट में रहने वाली केली मॉरिस (Kelly Morris) ने जब अपने कुत्ते के दर्द से कराहने की आवाज सुनी तो वह भागकर बाहर गई. जब वह घर से बाहर निकली तो देखा कि एक अजगर उसके पप्पी के धड़ और गर्दन के चारों ओर लिपटा हुआ है. यह भी पढ़ें: Python Viral Video: रात के अंधेरे में अचानक महिला के पैर से लिपट गया अजगर, फिर जो हुआ... देखें हैरान करने वाला वीडियो

देखें वायरल तस्वीरें-

गौरतलब है कि अपने पालतू नन्हे कुत्ते की जान बचाने के लिए महिला सांप से जा भिड़ी और किसी तरह से अपने पप्पी की जान बचाई. हालांकि इस घटनाक्रम में पप्पी को चोट लग गई और उसे फेफड़े की समस्या का सामना करना पड़ा. सांप के चंगुल से बचाने के बाद उसे पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया और दर्द निवारक दवाइयां दी गई, जिसके बाद उसकी हालत में सुधार हो रहा है.