Hole In Condom: यौन संचारित रोगों (Sexually Transmitted Disease) और अनचाहे गर्भ (Unwanted Pregnancy) से बचने के लिए लोग सेक्स (Sex) के दौरान सेफ्टी के लिए कंडोम (Condom) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या कोई जानबूझकर कंडोम में छेद कर सकता है. दरअसल, एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने सेक्स के दौरान अपने पार्टनर के कंडोम में छेद कर देती है, इसके पीछे की वजह बेहद हैरान करने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम जर्मनी की एक 39 वर्षीय महिला को प्रेग्नेंट होने के लिए अपने पार्टनर के कंडोम में छेद करने के आरोप में जेल भेज दिया गया. बीलेफेल्ड शहर (Bielefeld city) की एक क्षेत्रीय अदालत ने महिला को 42 वर्षीय के शख्स के साथ धोखा करने और यौन उत्पीड़न करने का दोषी पाया है.
आमतौर पर पुरुषों को इस अपराध के लिए दोषी पाया जाता है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला को इस अपराध के लिए दंडित किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला और उसके साथी की मुलाकात साल 2021 में ऑनलाइन हुई थी, जिसके बाद उनके बीच डेटिंग और सेक्सुअल रिलेशनशिप का सिलसिला शुरु हुआ. यह भी पढ़ें: Watching Porn: 22 साल की लड़की रिसर्च के लिए देखती है पोर्न, इस कंपनी ने दी है नौकरी
स्थानीय समाचार पत्र न्यू वेस्टफैलिस के मुताबिक, महिला ने बाद में अपने साथी के लिए मजबूत भावनाओं को विकसित किया, जो पारस्परिक नहीं था और वो इसे कैजुअल रखना चाहती थी. अपने साथी के साथ इमोशनली अटैच होने के बाद महिला प्रेग्नेंट होने के इरादे से चुपचाप अपने पार्टनर के कंडोम में छेद कर देती है, जिसे उसके पार्टनर ने वन नाइट स्टैंड के लिए अपने पास रखा था, लेकिन कथित तौर पर उसकी कोशिश नाकाम साबित होती है.
पार्टनर के साथ संबंध बनाने के बाद महिला प्रेग्नेंट नहीं होती है, लेकिन वो अपने साथी से कंडोम में छेद करने की बात स्वीकार करते हुए प्रेग्नेंट होने को लेकर झूठ बोलती है, जिसके बाद शख्स महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराता है. डीडब्ल्यू के अनुसार, अभियोजक और अदालत शुरुआत में इस बात को लेकर श्योर नहीं थे कि 39 वर्षीय महिला के खिलाफ कौन से विशिष्ट आरोप लगाए जाएं, क्योंकि महिला ने अपराध तो किया था. यह भी पढ़ें: Porn At Work! Office में पोर्न क्यों देखते हैं लोग? जानें पोर्नोग्राफी को लेकर क्या कहते हैं मनोवैज्ञानिक
इस मामले की सुनवाई के दौरान जज एस्ट्रिड सालेवस्की ने कथित तौर पर अदालत को बताया कि हमने आज यहां कानूनी इतिहास लिखा है. जज ने महिला को धोखा करने और यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल भेज दिया. जज ने अपने फैसले में कहा कि यह प्रावधान उल्टे मामले में भी लागू होता है, क्योंकि महिला ने आदमी की जानकारी या उसकी सहमति के बिना अनुपयोगी बना दिया.













QuickLY