Viral Video: जिस तरह इंसान अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए किसी भी चुनौती का डटकर सामना करते हैं, ठीक उसी तरह से जानवर (Animal) भी अपने बच्चों की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बैगर किसी से भी भिड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपने नन्हे बच्चों को बचाने के लिए जंगली सूअर (Wild Boar) मगरमच्छ (Alligator) से भिड़ जाता है. दरअसल, मगरमच्छ जंगली सूअर के बच्चों पर हमला करने की कोशिश करता है और उनकी रक्षा के लिए जंगली सूअर उसका डटकर मुकाबला करता है. इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर (Life And Nature) नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है जो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के साथ लाइफ एंड नेचर ने कैप्शन लिखा है- सूअरों के परिवार के सामने मगरमच्छ. वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ जंगली सूअर और उनके नन्हे बच्चे भोजन की तलाश करते दिखाई दे रहे हैं. नन्हे सूअर यहां-वहां घुमते हुए दिख रहे हैं, तभी वहां एक मगरमच्छ पहुंचता है और उन बच्चों पर हमला कर देता है, लेकिन तभी उनकी ढाल बनकर उनकी मां मगरमच्छ का सामने करने के लिए आगे आती है. यह भी पढ़ें: शेरों का झुंड नदी किनारे खा रहा था खाना, तभी एक मगरमच्छ ने किया उन पर हमला फिर… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Alligator in front of family of pigs pic.twitter.com/deeuVbo0XP
— Life and nature (@afaf66551) March 4, 2021
नन्हे सूअरों के पास मौजूद मां मगरमच्छ पर फौरन हमला कर देती है, जिससे बच्चों की जान बच जाती है. हालांकि बच्चों की जान बचाने के लिए तीन जंगली सूअरों को मगरमच्छ से भिड़ते हुए देखा जा सकता है. जंगली सूअरों की ताकत देखकर मगरमच्छ के हौंसले पस्त हो जाते हैं और वह उनका सामना नहीं कर पाता है, लिहाजा उसे अपनी जान बचाने के लिए वहां से उल्टे पांव भागना पड़ता है.