पति बनता था दूसरों के साथ असुरक्षित संबंध, जब पत्नी हुई HIV पीड़ित तो कर दिया उसके खिलाफ केस
एचआईवी (Photo Credits: LubricityforDryMouth/Twitter)

एचआईवी/एड्स (HIV/AIDS)  एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जिसका कोई कारगर इलाज मौजूद नहीं है. अगर एक पार्टनर एचआईवी संक्रमित (HIV Infection) है तो दूसरे पार्टनर को इससे संक्रमण का खतरा अधिक होता है, इसलिए सुरक्षित यौन संबंध (Unprotected Sex) बनाने की सलाह दी जाती है. हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति के कारण एचआईवी पीड़ित (HIV Infected Wife) होने पर महिला ने उसके खिलाफ न सिर्फ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया, बल्कि उससे हर्जाने की मांग भी की है.

thesun.co.uk की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में एक पत्नी ने एचआईवी से पीड़ित होने के बाद पति के खिलाफ केस किया है. ब्रिटिश महिला का आरोप है कि उसका पति उसके पीठ पीछे दूसरे पुरुषों और महिलाओं के साथ संबंध बनाता था, जिसके कारण वह एचआईवी संक्रमित हो गया और पति के चलते वह भी एचआईवी पीड़ित हो गई.

पत्नी का कहना है कि उसके पति ने दूसरी महिलाओं और पुरुषों के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे, जिसके चलते वह इस जानलेवा बीमारी की शिकार हो गई. महिला पिछले सात साल से अपने पति के साथ रह रही थी. जब वह कई बीमारियों से पीड़ित हुई तो इलाज के लिए अस्पताल गई, जिसके बाद उसे पता चला कि वह एचआईवी संक्रमित है. इसके लिए महिला ने अपने पति को कानूनी नोटिस भेजा है और हर्जाने के तौर पर 42 लाख रूपए की मांग की है. यह भी पढ़ें: मछली पकड़ने गई लड़की के सामने अचानक आ गई शार्क, फिर जो हुआ..देखें हैरतअंगेज VIDEO

पीड़िता का कहना है कि वह अपने पति पर बहुत भरोसा करती थी और उसे यकीन था कि उसके पति का किसी और के साथ संबंध नहीं होगा. महिला का कहना है कि उसके पति को पता था कि वो एचआईवी पॉजिटिव है, बावजूद इसके उसने पत्नी के साथ संबंध बनाएं और उसे भी यह संक्रमण दे दिया.

बताया जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद महिला डर गई और उसने इस बारे में पति को बताया तो उसने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी और न ही कोई हैरानी जताई. इसके बाद महिला ने उसे सबक सिखाने का फैसला कर लिया. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि ब्रिटेन में इस मामले में पति पर आपराधिक केस नहीं चलाया जा सकता है.