![पेड़ से उतर रहे तेंदुए पर जब बेवजह पत्थर मारने लगे लोग, उनकी हरकत को देख भड़का सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा (Watch Viral Video) पेड़ से उतर रहे तेंदुए पर जब बेवजह पत्थर मारने लगे लोग, उनकी हरकत को देख भड़का सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा (Watch Viral Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/08/Tendua-2win-380x214.jpg)
Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) को रिहायशी इलाकों (Residential Areas) में देखकर कई बार लोग उस पर पत्थर से हमला करने लगते हैं. दरअसल, कई बार लोग खुद को जंगली जानवरों से बचाने के लिए उन पर हमला कर देते हैं, लेकिन कई बार कुछ लोग मजे लेने के लिए बेवजह जानवरों को परेशान करने से बाज नहीं आते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर तेंदुए (Leopard) पर बेवजह पत्थर फेंकने वाला (Stone Pelting) एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पेड़ से उतर रहे तेंदुए पर कुछ लोग पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और लोगों की इस हरकत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर फटकार लगा रहे हैं.
इस वीडियो को विजय पिनजारकर नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करके कैप्शन में उन्होंने सवाल उठाया है- कैप्शन में उन्होंने लिखा है- कितने शर्म की बात है. इस वीडियो में जानवर कौन है? कुछ पुलिसकर्मियों के साथ इन लोगों ने भंडारा के पास एक पेड़ पर 2 तेंदुओं पर पथराव किया. इसे अब तक 1K व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Leopard Video: शीशे में अपने आप को देखकर तेंदुए ने मारा झपट्टा, उसके बाद जो हुआ...देखें वीडियो
देखें वीडियो-
WHAT A SHAME: Who are animals in this video? These men with some policemen pelt stones on 2 leopards on a tree near Bhandara. @uddhavthackeray @AUThackeray @SunilLimaye2 @SunilWarrier1 @TOICitiesNews @MahaForest @ntca_india @DGPMaharashtra @BhandaraPolice @RandeepHooda @moefcc pic.twitter.com/9mDuBNpHqE
— Vijay Pinjarkar (@vijaypTOI) August 11, 2021
वायरल हो रहे वीडियो में एक तेंदुआ पेड़ से उतरते हुए दिखाई दे रहा है और सड़क के किनारे खड़े लोगों की नजर उस पर पड़ जाती है. तेंदुए को देखते ही ये लोग बेवजह उस पर पत्थर फेंकने लगते हैं. दरअसल, तेंदुआ इन लोगों से काफी दूर दिखाई दे रहा है और वो पेड़ से उतरकर सीधे जंगल की तरफ भागने लगता है, फिर भी ये लोग बेवजह उस पर पत्थर बरसाने लगते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पत्थर फेंकने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं और इस हरकत की निंदा कर रहे हैं.