Viral Video: सिर्फ इंसानों का ही एक-दूसरे से गहरा नाता नहीं होता है, बल्कि इंसान (Human Being) और जानवर (Animal) के बीच भी खास रिश्ता होता है. जिस तरह से घर में पालतू जानवरों से परिवार के लोगों को खास लगाव हो जाता है, ठीक उसी तरह से अन्य जानवरों से भी लगाव होना लाजमी है. इस तरह के कई वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी न कभी देखने को मिल ही जाते हैं. इसी कड़ी में एक लंगूर (Monkey) का दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो एक बीमार दादी (Sick Grandma) से मिलने के लिए उसके घर पहुंच जाता है. दरअसल, यह बीमारी दादी रोज उस लंगूर को खाना खिलाती थी, लेकिन जब वह बीमार पड़ी तो लंगूर उसका हाल जानने के लिए उसके घर पहुंच गया.
इस वीडियो को आर्या @RantingDosa नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक 90 वर्षीय दादी जो नियमित रूप से बंदर को खाना खिलाती है, वो बीमार हो गई और बंदर उसे देखने के लिए उसके घर आया. बंदर ने उसे गले लगाया और देखो वह कितनी खुश है. मेरा दिन बन गया. इस वीडियो को अब तक 16.9K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 416 रीट्वीट और 2,120 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! फोन पर बात करते हुए स्कूटी चला रहे शख्स के साथ हुआ कुछ ऐसा… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
A 90-year-old grandma who regularly feeds a monkey became sick, and the monkey came to her house to see her. The monkey hugged her, and look how happy she is!
Made my day 🌻 pic.twitter.com/zFz09OyhRg
— Arya (@RantingDosa) July 7, 2021
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग बीमार महिला बिस्तर पर लेटी हुई है और एक लंगूर उसके पास बैठा दिखाई दे रहा है. लंगूर बीमार दादी से प्यार जताता है और फिर उसे गले से लगाता है. महिला भी लंगूर के पीठ को सहलाती है. इस नजारे को देखकर कमरे में मौजूद एक अन्य महिला भी भावुक हो जाती है. दरअसल, यह दादी रोज लंगूर को खाना खिलाती थी, लेकिन बीमार होने के कारण जब वो लंगूर को खाना खिलाने नहीं जा पाई तो वह खुद उससे मिलने के लिए घर आ पहुंचा. दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.