Viral Video: आमतौर पर चोरी की वारदात को चोर (Thief) उस वक्त अंजाम देते हैं, जब उस जगह पर कोई मौजूद न हो, लेकिन आजकल चोरों और लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो सरेआम लूटपाट या चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से भी बाज नहीं आते हैं. चोरों को अब जैसे किसी का डर ही नहीं रह गया है, इसलिए दिन-दहाड़े पब्लिक प्लेस पर भी इस तरह की घटनाएं होने लगी हैं. इस बीच अमेरिका (America) से एक रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है, जहां कैलिफोर्निया (California) की एक दुकान (Shop) में चोरी करने के इरादे से एक चोर दाखिल होता है, लेकिन दुकानदार (Shopkeeper) जब उसे चोरी करने से रोकता है तो वो उसके सिर में आग लगा देता है. यह घटना कैलिफोर्निया के एल सोब्रांटे में स्थित एपियन फूड एंड लिकर शॉप की है.
बताया जा रहा है कि लिकर शॉप में उस वक्त एक शख्स मौजूद था जो दुकान की देखभाल कर रहा था, तभी एक शख्स चोरी करने के इरादे से दुकान में दाखिल होता है और चोरी की घटना को अंजाम देने लगता है, लेकिन दुकानदार को जैसे ही भनक लगती है वो उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़ता है. यह भी पढ़ें: Tractor Theft Video: चोर के साथ चमत्कार! चोरी के दौरान ऊपर चढ़ा ट्रैक्टर, पहिए से कुचलने के बाद भी चुरा ले गया वाहन
देखें वीडियो-
Surveillance footage captures homeless shoplifter with a violent record set a store clerk on fire in the Bay Area.
We are living through some incredibly turbulent times, from carjackings, lootings, and serial shoplifting to gang-related crimes, things are just getting started. pic.twitter.com/Tt19gqZbLx
— OFFGRID Survival (@offgridsurvival) October 4, 2023
जब शख्स उसे बार-बार रोकने की कोशिश करता है तो चोर उस दुकान से चुराए लाइटर से उसके सिर में आग लगा देता है. दुकानदार को छटपटाते देख दुकान में मौजूद दूसरा शख्स बेसबॉल बैट लेकर उसकी मदद के लिए आगे आता है. पीड़ित शख्स की मानें तो वो पांच साल से दुकान में कार्यरत है और कई बार ऐसी स्थिति भी आई, जब उसे या अन्य स्टाफ को चोरों ने निपटना पड़ा, लेकिन इस तरह की घटना कभी नहीं हुई थी.













QuickLY