Viral Video: चीता ने किया पीछा तो हवा में उछलकर सड़क पार करने लगे हिरण, नजारा देख हैरान हो जाएंगे आप
दौड़ लगाता हिरणों का झुंड (Photo Credits:)

Viral Video: जंगली जानवरों में चीते को सबसे फुर्तीला जानवर माना जाता है, जिसकी फूर्ति देखते ही बनती है, इसलिए चीता के चंगुल में फंसने वाले शिकार का बचना लगभग नामुमकिन होता है. हालांकि हिरण की प्रजाति वाले इंपाला रफ्तार में चीता को कड़ी टक्कर देने के लिए जाने जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक चीता इंपाला (हिरण) (Impala) का पीछा करने लगता है, जिससे बचने के लिए हिरणों (Deer) का झुंड दौड़ लगा लेता है और हवा में उछलते हुए ये जानवर सड़क को पार करके दूसरी तरफ भागते हुए दिखाई देते हैं. इस वीडियो में इंपाला की छलांग देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने दावा किया है यह वीडियो पुराना है, फिर से वायरल हो रहा है, जबकि कई लोगों ने इसे प्रकृति का अद्भुत खेल बताया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: पहले तालाब में हिरण पर किया अटैक, फिर अपने शिकार को पानी से बाहर लाता दिखा टाइगर

इंपाला के झुंड ने छलांग लगाकर किया सड़क पार

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर इंपाला का एक झुंड खुद को चीता से बचाने के लिए हवा में उछलकर दौड़ लगाता है. इंपाला की बड़ी-बड़ी छलांग देखकर ऐसा लगता है, जैसे कि वो दौड़ नहीं रहे, बल्कि हवा में उड़ रहे हैं. वहीं चीता भी जी-जान लगाकर इंपाला के झुंड के पीछे दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.