टिकरी, दिल्ली, 23 जुलाई: आउटरर दिल्ली के टिकरी कलां गांव में स्थित निगम प्रतिभा बालिका विद्यालय बारिश के पानी में डूबा हुआ दिखाई दिया. एक चौंकाने वाले वीडियो में स्कूली छात्र कक्षा और स्कूल परिसर में घुटनों तक पानी में खड़े दिखाई दे रहे हैं. एक अन्य वीडियो में अभिभावक बाढ़ जैसे हालात में अपने बच्चों को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोग स्कूल के खराब रखरखाव के लिए सरकार की आलोचना कर रहे हैं. छात्रों को घुटनों तक पानी से भरी कक्षा में अपनी बेंचों पर बैठे और खड़े देखा जा सकता है. वहीं एक अन्य वीडियो में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल परिसर में पानी से बचाने के लिए गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. बारिश के पानी ने इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. यह भी पढ़ें: Kalyan: नशे में धुत युवक ने हॉस्पिटल की महिला रिसेप्शनिस्ट को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुई घटना; Video
स्कूल के ये दृश्य सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. @mediaanurag नाम के एक एक्स यूजर ने शेयर किया, "स्कूल बारिश में डूबा, कक्षाओं में घुटनों तक पानी भरा. यह वीडियो आउटर दिल्ली के टिकरी कलां गांव के निगम प्रतिभा विद्यालय का है. जहां बारिश का पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जलभराव के बाद, माता-पिता अपने बच्चों को गोद में उठाकर स्कूल से बाहर ले जाते दिखे."
आउटर दिल्ली के टिकरी गांव में स्थित स्कूल में भरा पानी
बारिश में डूब गया स्कूल, क्लास रूम में घुटनों तक भरा पानी-----
वीडियो बाहरी दिल्ली के टिकरी कलां गांव के निगम प्रतिभा विद्यालय का है। जहां
बरसात का पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालत बन गए। जलभराव के बाद अभिभावक बच्चों को गोद में उठाकर स्कूल से बाहर ले जाते दिखाई दिए। pic.twitter.com/MJrJMT2ri2
— Lawyer Anurag Jain (@mediaanurag) July 22, 2025
स्कूली छात्रों को खराब बुनियादी ढाँचे और सुविधाएं प्रदान करने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने सरकार की कड़ी आलोचना की है. एक यूज़र ने लिखा, "ये #दिल्ली है, राजधानी है और दिल्ली में नागरिक बुनियादी ढाँचे की ये दयनीय स्थिति है. हमारे शहर ढह रहे हैं और इसके लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा रहा है. कोई अल्पकालिक या दीर्घकालिक योजना नहीं है, बस कामचलाऊ काम और तस्वीरें खिंचवाने के मौके हैं."













QuickLY