कल्याण: ठाणे जिले के कल्याण पूर्व स्थित नांदिवली गांव के एक निजी अस्पताल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अस्पताल में काम करने वाली महिला रिसेप्शनिस्ट पर एक नशे में धुत युवक ने बेरहमी से हमला किया. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पीड़ित महिला, सोनाली प्रदीप कालसरे, श्री बाल चिकित्सालय (क्लिनिक) में रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत हैं.
सोनाली ने बताया कि डॉक्टर के निर्देश के अनुसार, जब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) डॉक्टर के केबिन में होते हैं, तब किसी अन्य व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं होती. जब सोनाली ने एक युवक को अंदर जाने से रोका, तो वह बौखला गया और गुस्से में आकर उस पर हमला कर दिया.
चेहरे पर मारी लात, कपड़े भी फाड़े – पीड़िता का बयान
सोनाली ने बताया, "जब मैंने उसे रोका, तो उसने मुझे चेहरे पर लात मारी, नीचे गिरा दिया और फिर डंडे से मारा. उसने मेरे कपड़े भी फाड़े." यह घटना 21 जुलाई शाम 6:45 बजे की है. घायल और डरी हुई सोनाली ने उसी दिन मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
CCTV में कैद हुई घटना
🚨 Shocking Assault in Kalyan-Nandivli! 🏥😡
A receptionist at a private hospital was brutally assaulted by a man after a petty argument.
💢 What began as a verbal spat turned into a violent attack — all caught on CCTV.
😱 The accused is currently on the run. Police are on the… pic.twitter.com/a28QP5klKr
— PuneNow (@itspunenow) July 22, 2025
शिकायत के बावजूद आरोपी घूम रहा है खुलेआम
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद, आरोपी युवक अब भी पीड़िता के घर के आसपास घूमता देखा गया है. इससे पीड़िता और उसके परिवार में डर और गुस्सा दोनों है. परिवार और सहकर्मियों ने पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
इस मामले में पुलिस की ढिलाई पर भी सवाल उठ रहे हैं. घटना CCTV में स्पष्ट रूप से दर्ज है, बावजूद इसके अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर सक्रिय यूजर्स इस पर नाराजगी जता रहे हैं और महिला को जल्द न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.













QuickLY