Water Flows Out of 150-Year-Old Mulberry Tree: मोंटेनेग्रो के डिनोसा में शहतूत के पेड़ के तने बहता है पानी, देखें वायरल वीडियो
शहतूत के पेड़ से निकलता पानी (Photo: X)

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें बिना पत्तियों वाले शहतूत के पेड़ से पानी निकलता दिख रहा है. मोंटेनेग्रो के डायनोसा शहतूत के पेड़ से ऐसे पानी निकलता हुआ दिखाई देता है, जैसे उसके तने के अंदर कोई नल लगा हो. इस दृश्य ने सोशल मीडिया यूजर्स को भ्रमित कर दिया है कि एक पेड़ से पानी निकलना कैसे संभव है. हालांकि, अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे होता है, तो इसके पीछे का कारण यहां दिया गया है. भारी बारिश के दौरान शहतूत के पेड़ों से पानी तेजी से बाहर निकलता है, और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि भारी बारिश के दौरान भूमिगत झरने जिनमें बाढ़ आ जाती है, मजबूत दबाव बनाते हैं जिससे पानी शहतूत के पेड़ के तनों से बाहर निकल जाता है. यह भी पढ़ें: Water Pouring Out of Tree Video: आंध्र प्रदेश में पेड़ के तने निकलने लगा पानी का फव्वारा, देखें शॉकिंग वीडियो

देखें वीडियो: