Watch Video: पश्चिम बंगाल में फॉरेस्ट गार्ड ने किंग कोबरा को गले में डालकर बनाया वीडियो, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
किंग कोबरा के साथ फॉरेस्ट गार्ड (Photo Credits: You Tube)

सोशल मीडिया पर आठ सितंबर यानि बीते रविवार को पश्चिम बंगाल के एक फॉरेस्ट गार्ड का किंग कोबरा के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फॉरेस्ट गार्ड ने एक किंग कोबरा के मुख को अपने हाथों में पकड़ रखा है और वहा मौजूद उसके साथी तस्वीर खिंच रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद फॉरेस्ट गार्ड के प्रति वन्यजीवों के साथ छेड़छाड़ और नुकसान पहुंचाने की जांच की जा रही है.

दरसल पिछले गुरुवार की रात कोलकाता से लगभग 690 किलोमीटर दूर अलीपुरद्वार जिले के जलदापारा नेशनल पार्क (JNP) के अंतर्गत आने वाले लंकापारा रेंज के वन कर्मचारियों को सीमा से सटे एक गांव में किंग कोबरा देखे जानें की खबर मिली. जिसके बाद वहां पहुंचे छ: से सात वन कर्मचारियों ने एक दस मीटर लंबे साप को पकड़कर गांव से दुर बीच जंगल में ले जाकर छोड़ा. यह भी पढ़ें- असम में मिला 14 फीट लंबा किंग कोबरा, देखें हैरान कर देने वाली तस्वीरें

सांप को छोड़ने से पहले एक फॉरेस्ट गार्ड ने इस सांप को अपने गले में माला की तरह पहनकर वीडियो बनाया और तस्वीरें लीं. इन तस्वीरों के वायरल होनें के बाद विभाग के अधिकारियों का ध्यान इसपर गया. जिसके बाद वह इस वीडियो की जांच कर रहे हैं.