Viral Video: दुनिया में पाई जाने वाले विभिन्न प्रजातियों के सांपों (Snakes) के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं. अजगर (Python) और किंग कोबरा (King Cobra) जैसे सांप बेहद खतरनाक माने जाते हैं. एक अपने जहर के लिए जाना जाता है तो दूसरा बड़े से बड़े शिकार को निगलने के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आपने कभी किंग कोबरा को अजगर को निगलते देखा है? नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा सांप पलक झपकते ही विशालकाय अजगर को निगलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस खौफनाक शिकार के वीडियो को देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
किंग कोबरा के इस हैरतअंगेज वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @jayprehistoricpets नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लगभग 23 लाख बार देखा जा चुका है, और 55 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, साथ ही लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- किंग कोबरा ने अजगर को निगल तो लिया, पर उसे पचाने में उसे कितना समय लगेगा? वहीं दूसरे ने लिखा है- शिकार का साइज इतना बड़ा है, तो किंग कोबरा कितना बड़ा होगा. यह भी पढ़ें: Snake Bites Man: सांप ने शख्स को डसा, डरने की बजाय उसे पकड़कर हॉस्पिटल पहुंचा पीड़ित, बिजनौर का VIDEO आया सामने
पल भर में अजगर को निगल गया किंग कोबरा
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में शुमार किंग कोबरा को एक अजगर का शिकार करते हुए देखा जा सकता है. किंग कोबरा अजगर को पलक झपकते ही नूडल्स की तरह निगलता हुआ नजर आ रहा है. बताया जाता है कि किंग कोबरा का 75 फीसदी से अधिक आहार अन्य सांपों पर निर्भर है और रैट स्नेक इसका पसंदीदा शिकार है. यह खतरनाक शिकारी 10-12 फीट लंबे सांपों को भी आसानी से निगल जाता है. विशेषज्ञों की मानें तो किंग कोबरा के शरीर में अन्य सांपों के विष के प्रति प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता होती है, इसलिए यह दूसरे जहरीले सांपों को भी बिना किसी परेशानी के खा पाता है.













QuickLY