Pakistan Politician Fazal Ur Rahman’s Bizarre Claim: 'वायरस सो जाता है जब हम सोते हैं', पाकिस्तान नेता फजल उर रहमान के वीडियो में अजीबो गरीब दावा, ट्विटर यूजर्स ने जमकर लिए मजे
पाकिस्तान नेता फजल उर रहमान (Photo Credits: Video Screengrab/ @nailainayat/ Twitter)

‘Virus Sleeps, When We Sleep,’ Pakistan Politician Fazal Ur Rahman’s Bizarre Claim in Viral Video: भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस महामारी से कैसे बचा जाए और यह फैले न इसके लिए मेडिकल प्रोफेशनल और हेल्थ एक्सपर्ट अपनी तरफ से काम कर रहे हैं. कोरोना ने हर मोर्चे पर सभी को नुकसान पहुंचाया हुआ है. इसी कड़ी में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नेता फजल उर रहमान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पाकिस्तानी नेता ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर एक अजीबो गरीब दावा कर डाला है. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि वायरस सो जाता है जब हम सोते हैं और जब मरते हैं तो वायरस भी मर जाता है. उन्होंने आगे कहा कि हमें खुद डॉक्टर कहते हैं कि आप नींद अधिक लें, आप जितना ज्यादा सोयेंगे आपका वायरस सो रहा होगा, वो आपको तकलीफ नहीं देगा. पाकिस्तान नेता के इस अजीबो गरीब बयान के वायरल होते ही  ट्विटर पर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह भी पढ़ें-COVID-19 Is Bacteria and Not Virus? वायरल वीडियो में दावा, इटली के Pathologists ने कोविड-19 को बताया बैक्टीरिया, जानें खबर की सच्चाई

देखें वायरल वीडियो-

पाकिस्तानी पत्रकार ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को लेकर ढेरों प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आ रही है.

ट्विटर यूजर्स ले रहे हैं जमकर मजे, देखें मजेदार ट्वीट्स-

LOl

कमाल है

बता दें कि यह वीडियो कब का है इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोरोना के इस संकटकाल में वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह के बेतुके दावे किये गए हों. इससे पहले भी कई बार कोरोना को लेकर अजीबो गरीब दावे हुए हैं.