Viral Video: महिला ने काजू कतली को बेसन में लपेटकर कर दिया फ्राई, इस अजीबो-गरीब भजिया ने उड़ाए लोगों के होश
काजू कतली भजिया (Photo Credits: X)

Kaju Katli Bhajiya Viral Video: मीठा खाने के अधिकांश शौकीन लोगों को काजू कतली खाना काफी पसंद होता है, इसलिए जब भी उनके सामने काजू कतली (Kaju Katli) दिखाई देती है तो वो उस पर टूट पड़ते हैं. हालांकि कई लोग आजकल खाने की चीजों के साथ अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट करते हैं, जिनमें से अधिकांश एक्सपेरिमेंट देख लोगों का माथा चकरा जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला काजू कतली को बेसन के घोल में लपेटकर उसे फ्राई करती है. काजू कतली से बने भजिया (Kaju Katli Bhajiya) को देखकर लोगों का माथा चकरा रहा है. क्या आप यह अजीबो-गरीब काजू कतली भजिया खाना चाहेंगे.

इस वीडियो को @MFuturewala नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- काजू कतली भजिया चखेगा कोई??? शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 142.1k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- उस स्वादिष्ट काजू कतली की कितनी बर्बादी, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- कतली मर गई मेरे दोस्त... यह भी पढ़ें: Video- Dal With 24-Carat Gold: मार्केट में आई 24 कैरेट गोल्ड तड़का दाल, इस इंडियन रेसेपी की दुबई में मची धूम

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला किचन में खड़ी है और वो काजू कतली के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही है. महिला काजू कतली को लेती है और उसे बेसन में डूबोकर तेल में फ्राई करने लगती है. काजू कतली का ऐसा हाल देख लोगों को गुस्सा आ रहा है और वो इस अजीबो-गरीब भजिया को देखकर महिला से मिन्नतें कर रहे हैं कि वो फिर से ऐसा न करें.