Video- Dal With 24-Carat Gold: अधिकांश लोग सोने (Gold) के गहने पहनने का शौक रखते हैं और इस शौक को पूरा करने के लिए काफी पैसे भी खर्च करते हैं. खासकर, महिलाओं को सोने के आभूषणों से ज्यादा लगाव होता है. बात अगर सोना पहनने तक की हो तो समझ आता है, लेकिन क्या खाने में भी सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जी हां, आपने सोने और चांदी के वर्क वाली मिठाईयां तो कभी न कभी खाई ही होगी, पर क्या आपने कभी 24 कैरेट तड़के वाली स्पेशल दाल (24 Carat Gold Tadka Dal) का स्वाद चखा है? दरअसल, इन दिनों मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड तड़का वाली दाल तहलका मचा रही है. दुबई में इस इंडियन रेसेपी की धूम मची हुई है, जिसका वीडियो (Viral Video) तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर streetfoodrecipe नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दुबई फेस्टिव सिटी मॉल में रणवीर बरार द्वारा 24 कैरेट गोल्डन तड़के वाली दाल... इस 24 कैरेट गोल्ड दाल का नाम काशकण दाल है, जो खास प्रीमियम मसालों और शुद्ध देसी घी के साथ सोने के तड़के से बनाई जाती है. इस खास फ्यूजन को बनाने के पीछे फेमस मास्टरशेफ रणवीर बरार का दिमाग है. यह भी पढ़ें: अजीब तरीके से चाऊमीन बनाता दिखा शख्स, Viral Video देख चाइनीज लवर्स का चकरा गया माथा
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
बहरहाल, अगर आप इस दाल का स्वाद चखना चाहते हैं तो 24 कैरेट गोल्ड तड़के वाली एक कटोरी दाल की कीमत 1300 रुपए है. यह भारतीय डिश दुबई में तहलका मचा रही है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कमेंट्स के जरिए लोग इस दाल को लेकर खूब खिंचाई भी कर रहे हैं.