
Viral Video: दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो अपने अनोखे कारनामों से विश्व में एक नया रिकॉर्ड बनाते हैं. आपने भी कई लोगों को विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाते हुए देखा होगा, जिन्हें गिनीज बुक (Guinness Book) संस्था सर्टिफाई करने का काम करती है. लोग अपने अजीबो-गरीब कारनामों से हर किसी को हैरत में डाल देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने दोनों जांघों के बीच रखकर कई तरबूज (Watermelon) तोड़कर अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाती दिख रही है. महिला अपनी जांघों के बीच तरबूज को रखती है और पूरी ताकत लगाकर तोड़ देती है. महिला सिर्फ 60 सेकेंड में पांच तरबूज तोड़कर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराने में कामयाब हो जाती है.
इस वीडियो को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- नारियल तोड़कर बताएं तो मानें. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- गिनीज बुक क्यों अपना स्तर गिरा रहे हो, किसी को भी रिकॉर्ड का नाम दे दोगे क्या? यह भी पढ़ें: ‘Pushup Man of India’ रोहिताश चौधरी ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया अपना नाम, पुशअप मैन ऑफ इंडिया ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड
तरबूज तोड़कर महिला ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
View this post on Instagram
बता दें कि एक तुर्की की महिला ने अपनी जांघों का इस्तेमाल करते हुए 60 सेकेंड में 5 तरबूज तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गोजदे डोगन नाम की एक महिला अपनी जांघों से भारी भरकम तरबूज तोड़ती दिखाई दे रही है. इससे पहले भी डोगन फरवरी में ऐसा कर चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्होंने तरबूज तोड़ने के लिए कम वक्त लिया है.