Monitor Lizard Viral Video: इंसान हो या फिर जानवर, उनके बीच किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई होना बेहद आम है. कभी न कभी उनके बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल ही जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी इस तरह के वीडियो आए दिन देखने को मिल जाते हैं. खासकर जब किसी के बीच नौबत मारपीट की आ जाती है तो वो पहलवानी दिखाते हुए एक-दूसरे को पटखनी देने की पूरी कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में दो मॉनिटर छिपकलियों (Monitor Lizard) की लड़ाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो छिपकलियां ( Lizards) न सिर्फ आपस में लड़ती हैं, बल्कि वो पहलवानी दिखाते हुए एक-दूसरे को पटखनी देने की भी भरपूर कोशिश करती दिखाई देती हैं.
इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसमें दोनों के लड़ने के अंदाज को देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है. दो विशालकाय मॉनिटर छिपकलियों की इस लड़ाई को World of Wildlife And Village नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जो लोगों को हैरान कर रहा है. यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में अचानक घुस गई विशालकाय मॉनिटर छिपकली, देखते ही जोर-जोर से चिल्लाने लगी महिला और फिर... (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल की एक कच्ची सड़क पर दो मॉनिटर छिपकलियों का एक-दूसरे से आमना-सामना हो जाता है. देखते ही देखते ये छिपकलियां आपस में भिड़ जाती हैं और पहलवानों की तरह दो पैरों पर खड़ी होकर अपने पंजों से एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो एक-दूसरे को पटखनी देकर इस लड़ाई में जीतने की कोशिश कर रही हैं. एक छिपकली दूसरी छिपकली के गर्दन को पकड़कर जमीन पर झुका देती है, तभी दूसरी वाली भी उसकी गर्दन को पकड़कर उसे जमीन पर गिराने की कोशिश करती है.