Bird Viral Video: पक्षियों (Birds) को जहां भी जाना होता है वो आसमान में पंख फैलाकर ऊंची उड़ान भरते हैं और एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंच जाते हैं. पक्षी खुले आसमान में उड़ने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी पक्षी (Bird) को ट्रेन में सवार होते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर पक्षी का एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें उड़ने के बजाय पक्षी ट्रेन में सवार होता हुआ नजर आ रहा है. पक्षी को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वो उड़ते-उड़ते थक गया है और अब वो उड़ना नहीं चाहता है, इसलिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए वो उड़ने के बजाय ट्रेन से सफर करना चाहता है.
इस मजेदार वीडियो को @ThebestFigen नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक पक्षी उड़ते-उड़ते थक गया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- ऐसा लगता है जैसे पक्षी जानता है कि वह कहां जा रहा है, जबकि दूसरे ने लिखा है- पक्षी जो यात्रा करता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: घोंसला बनाने के लिए पत्तियों को इकट्ठा करता दिखा पक्षी, वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन
देखें वीडियो-
A bird tired of flying. pic.twitter.com/6E3qm0dQjK
— The Best (@ThebestFigen) January 27, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्षी प्लेटफॉर्म पर दिखाई दे रहा है. खुले आसमान में उड़ान भरने वाला यह पक्षी यात्रियों की तरह ट्रेन का इंतजार कर रहा है और जब ट्रेन आकर रुकती है, तब वो अन्य यात्रियों की तरह ट्रेन में सवार हो जाता है. ट्रेन में सवार होते पक्षी को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो उड़ान नहीं भरना चाहता है और ट्रेन में सफर करके अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहता है.