Viral Video: जब जेब्रा पर कहर बनकर टूटे एक साथ 6 शेर, बनाने ही वाले थे अपना शिकार, तभी हुआ ऐसा चमत्कार
जेब्रा पर 6 शेरों ने किया हमला (Photo Credits: X)

Viral Video: जंगल की दुनिया बहुत विचित्र होती है, क्योंकि यहां सबसे ताकतवर जानवर का ही राज चलता है, जबकि कमजोर जानवरों को हमेशा अपनी जान की चिंता सताती रहती है. जंगल से अक्सर शिकारी जानवरों द्वारा कमजोर जानवरों का शिकार किए जाने के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में रोंगटे खड़े करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 6 खूंखार शेर एक साथ मिलकर अकेले जेब्रा (Zebra) पर धावा बोल देते हैं. ये सभी शेर दौड़ा-दौड़ाकर जेब्रा को नोंचने लगते हैं और उसका शिकार करने ही वाले होते हैं कि अचानक से एक चमत्कार होता है और शिकारियों के चंगुल से किसी तरह जेब्रा अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जेब्रा 6 शेरों के झुंड से बच निकला- जीवित और लात मारते हुए... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 412.8k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: नदी पार करते समय वाइल्डबीस्ट का हुआ खूंखार मगरमच्छों से सामना, फिर जो हुआ देखकर दंग रह जाएंगे आप

जेब्रा पर कहर बनकर टूटे 6 शेर

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से 6 शेर मिलकर जेब्रा पर हमला कर देते हैं, लेकिन जेब्रा चमत्कारिक तरीके से बच निकलता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं और इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- वह अपने जीवन के लिए लड़ रहा है, शेर सिर्फ अपने दोपहर के भोजन के लिए लड़ रहे हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा है- इस वीडियो को लिए धन्यवाद, यह आश्चर्यजनक है.