Viral Video: यह छोटा लड़का मसालों और दालों को पहचानने में है माहिर, इंटरनेट पर इम्प्रेस हुए लोग
स्मार्ट बच्चा (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: हालांकि वयस्कों के लिए विभिन्न प्रकार के मसालों और दालों को नाम देना और पहचानना मुश्किल हो सकता है, लेकिन इस बच्चे के साथ ऐसा नहीं है. जी हां, आप सोच रहे होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. हम एक छोटे लड़के की बात कर रहे हैं जिसका कई मसालों और दालों की सही-सही पहचान करते हुए एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को सोनिका भसीन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. छोटी क्लिप में अबीर नाम के बच्चे ने सिर्फ जार को देखकर ही इलायची, तेजपत्ता और दालचीनी जैसे मसालों के नामों की सही पहचान की. उन्होंने मसूर दाल और चना दाल जैसी दालों के नाम भी बताए. अबीर ने अपनी माँ द्वारा पूछे गए हर सवाल का सही जवाब दिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: छोटा बच्चा सब्जियों की लिस्ट लेकर और झोला टांगकर निकला सब्जी लेने, क्यूट वीडियो हुआ वायरल

“अबीर को किराने का सामान खरीदने के लिए @adrish_lokhandwala जाना पसंद है! और निश्चित रूप से वह मसालों और दालों के नाम जानता है, ”पोस्ट के कैप्शन में लिखा है. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. नेटिज़न्स अबीर के कौशल से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने कमेंट सेक्शन में उनकी प्रशंसा की.

देखें पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonika Bhasin (@sonikabhasin)

"यह कमाल का है. दालों में मैं अभी भी भ्रमित हो जाती हूं. आप बच्चे का अच्छा पालन पोषण कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "इतना स्मार्ट बच्चा." वहीं एक यूजर ने लिखा,'बहूत ही प्यारा!! जितना मैं नहीं जानती उससे ज्यादा वह मसालों और दालों के बारे में जानता है. मैं उन्हें ब्लैक और ऑरेंज दाल कहती हूं'