Viral Video: जिस तरह से जंगल के तमाम जानवरों (Wild Animals) में शेर, चीता, बाघ और तेंदुए को खतरनाक जानवर माना जाता है, उसी तरह से मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का खूंखार शिकारी माना जाता है. मगरमच्छ की खासियत यह है कि वो पानी के भीतर रहकर शिकार तो करता ही है, लेकिन वो पानी के बाहर भी शिकार करने में माहिर है. शिकारी मगरमच्छ जंगल के किसी भी जानवर पर झपट्टा मारकर पल भर में उसका काम तमाम कर देता है. इसी कड़ी में मगरमच्छ का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो तेंदुए (Leopard) का शिकार करता दिख रहा है. दरअसल, प्यासा तेंदुआ पानी पीने के लिए झील के किनारे पहुंचता है, तभी पानी से निकलकर शिकारी मगरमच्छ उस पर अटैक कर देता है और देखते ही देखते पल भर में वो उसका काम तमाम कर देता है.
इस हैरान करने वाले वीडियो को soovashpariyar_4u नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- लगता है मगरमच्छ ने तेंदुए को डुबो दिया, जबकि दूसरे यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा है- कौन जीता. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5,199 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: गैंडे का काम तमाम करने के बाद अपने शिकार को लेकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, वायरल वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्यासा तेंदुआ पानी पीने के लिए झील के किनारे पहुंचता है. वो जैसे ही पानी पीना शुरु करता है, वैसे ही शिकारी मगरमच्छ पानी से बाहर आता है और तेंदुए पर टूट पड़ता है. मगरमच्छ का अटैक इतना घातक होता है कि तेंदुए को संभलने तक का मौका नहीं मिलता है. वो तेंदुए का गला पकड़ता है और अगले ही पल पानी में ले जाता है. पानी में ले जाने के बाद तो ऐसा ही लगता है कि वो उसका काम तमाम करके ही दम लेता है.