Viral Video: इस धरती पर रहने वाले सभी जीव पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं, चाहे वो इंसान हों या फिर जानवर... जहर उगलने वाले खतरनाक जहरीले सांप (Dangerous Snake) भी पानी पीकर अपनी प्यार बुझाते हैं और ऐसे कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं, जिनमें सांपों (Snakes) को पानी पीते हुए देखा जा सकता है. वैसे इंसान अपने लिए पानी का इंतजाम करके रखता है, लेकिन जानवरों और पशु-पक्षियों को पानी के लिए यहां वहां भटकना पड़ता है. इसी कड़ी में एक किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो प्यास के मारे यहां वहां भटक रहा था, तभी किसी ने उसे पानी पिलाया और सांप भी फन फैलाकर गजब स्टाइल में पानी पीने (Drinking Water) लगा.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर_goga_ni_daya_नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे देखकर कईयों के पसीने छूट रहे हैं. इस पर अधिकांश यूजर्स ने हर-हर महादेव लिखकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जबकि कई लोगों ने सांप को पानी पिला रहे शख्स की सराहना की है. यह भी पढ़ें: किंग कोबरा को बचाने के लिए कुएं में उतरा शख्स, नागराज ने फन फैलाकर उसी पर किया हमला (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक किंग कोबरा सांप अपने फन फैलाकर किसी जगह पर बैठा है. सांप को बहुत प्यास लगी है, ऐसे में एक शख्स उसे पानी पिला रहा है और सांप अपने फन फैलाकर मस्त अंदाज में पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते दिख रहा है. शख्स किसी बर्तन की मदद से नाग के ऊपर पानी गिराते जा रहा है और सांप उसे पी रहा है.