Bull Viral Video: सांड (Bull) जब तक अपनी धुन में रहता है, तब तक वो किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है, लेकिन जब कोई सांड को छेड़ने की कोशिश करता है तो फिर जानवर उसे सबक सिखाने से भी पीछे नहीं हटता है. जब भी सांड को गुस्सा आता है तो वो तबाही मचा देता है, इसलिए लोग सांड से पंगा लेने से बचने की कोशिश करते हैं. हालांकि कई लोग सांड के गुस्से से वाकिफ होते हुए भी उसे छेड़ने से बाज नहीं आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर सांड का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ लोग बेवजह जानवर (Animal) को परेशान करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उसके बाद सांड उन्हें सबक सिखाता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्सैल सांड काफी देर तक लड़कों के पास आने का इंतजार करता है, लेकिन लड़के सांड को छेड़कर ऊंची जगह पर चढ़ जाते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बिन बुलाए शादी के पंडाल में घुसकर सांड ने मचाया उत्पात, जान बचाकर भागते नजर आए लोग
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में एक सांड आराम से खुले मैदान में टहलता हुआ दिख रहा है, लेकिन तभी कुछ लोग उसे परेशान करने के लिए उसके पास पहुंचते हैं. तीनों लड़के मिलकर एक झटके में सांड को जमीन पर गिरा देते हैं. तीनों लड़कों की पकड़ से सांड ठीक से हिल भी नहीं पाता है. परेशान करने के बाद जब लड़के सांड को छोड़ते हैं तो वो गुस्से में बेकाबू हो जाता है और लड़कों को सबक सिखाने के लिए उनके पीछे पड़ जाता है. लड़के भागकर ऊंची जगह पर चढ़ जाते हैं और वहां पहुंचकर सांड बार-बार टक्कर मारने लगता है.