Viral Video: बैंक में घुसे नागराज को देखकर लोगों में मच गई चीख-पुकार, शख्स ने नंगे हाथों से किया सांप को रेस्क्यू
बैंक में घुसा सांप (Photo Credits: X)

Viral Video: बारिश के मौसम में अक्सर सांप (Snake) अपने बिलों से निकलकर रिहायशी इलाकों (Residential Area) में दाखिल हो जाते हैं और सांप को अपने आसपास देखकर लोगों के बीच चीख-पुकार मच जाती है. बेशक, जहरीले सांप बेहद खतरनाक होते हैं और उनके जहर की एक बूंद किसी की भी जान लेने के लिए काफी होती है. जब सांप रिहायशी इलाके में पहुंच जाते हैं तो उसे रेस्क्यू करने के लिए स्नैक कैचर को बुलाया जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप बैंक में दाखिल हो जाता है, जिसे देखकर लोगों में चीख-पुकार मच जाती है. इस अफरा-तफरी के बीच सांप को पकड़ने के लिए स्नैक कैचर को बुलाया गया, जो नंगे हाथों से सांप को रेस्क्यू कर लेता है.

घटना विशाखापट्टनम स्थित वडलापुडी के बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच की बताई जा रही है, जहां रिकॉर्ड रूम में सांप दिखने के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद सांप को पकड़ने के लिए स्नैक कैचर को बुलाया गया. इस घटना के वीडियो को @TeluguScribe नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. यह भी पढ़ें: Video: खेत से 12 फीट विशालकाय अजगर को किया रेस्क्यू, चंद्रपुर जिले के बंजाली गांव का वीडियो वायरल

शख्स ने नंगे हाथों से सांप के किया रेस्क्यू

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने नंगे हाथों से नागराज को ऐसे पकड़ा है, जैसे कि वो कोई रस्सी है. शख्स ने जिस तरह से सांप को पकड़ा उसे देख बैंक के सभी कर्मचारी हैरान रह गए. उनमें से किसी ने इस नजारे को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. शख्स ने सांप को रेस्क्यू किया फिर उसे किसी जंगल की तरफ छोड़ दिया गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग स्नैक कैचर के वीरतापूर्ण प्रयास के लिए उसकी जमकर सराहना भी कर रहे हैं.