Viral Video: एडवेंचर पसंद लोगों को रोलर कोस्टर राइड (Roller Coaster Ride) लेना काफी पसंद आता है, लेकिन ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं है, क्योंकि इसके लिए मजबूत जिगरा होना चाहिए. हालांकि कई बार रोलर कोस्टर (Roller Coaster) वाले झूलों में गड़बड़ी के चलते लोगों की जान तक हलख में अटक जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है कि अमेरिका (America) के विस्कॉन्सिन में आयोजित एक मेले में रोलर कोस्टर राइड अचानक से खराब हो जाती है, जिसके चलते कई घंटों तक बच्चे हवा में उल्टे ही लटके रहे.
इस वीडियो को ट्विटर पर @rusashanews नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- रोलर कोस्टर में फंसे आठ लोग करीब तीन घंटे तक उल्टे लटके रहे. अमेरिकी विस्कॉन्सिन में एक फेस्टिवल में इमरजेंसी लग गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार, फंसे हुए आठ लोगों में सात बच्चे हैं. प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक हर कोई डर के मारे उतर गया. यह भी पढ़ें: Video: अजमेर में बड़ा हादसा, लोगों से भरा टावर झूला नीचे गिरा, कई लोग जख्मी
देखें वीडियो-
Eight people hung upside down for about three hours, stuck in a roller coaster-like attraction.
Emergency happened at a festival in American Wisconsin. Local media write that seven of the eight stranded are children. According to preliminary data, everyone got off with fright. pic.twitter.com/OP3Ow3syQZ
— Sasha White (@rusashanews) July 4, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्कॉन्सिन के क्रैंडन में बीते रविवार को फॉरेस्ट काउंटी फेस्टिवल में जब रोलर कोस्टर में खराबी आ गई तो वहां देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई. रोलर कोस्टर खराब होने की वजह से उसमें सवार आठ लोग करीब तीन घंटे तक हवा में उल्टे लटके रहे. घटना के बाद फौरन फायर फाइटर्स को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उन्हें नीचे उतारने में काफी वक्त लग गया. बताया जा रहा है कि सभी सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई. इस घटना के पीछे तकनीकी खराबी को वजह बताया जा रहा है.