Viral Video: घर के बुजुर्ग का मान रखते हुए बैलगाड़ी से बारात लेकर ससुराल पहुंचा दूल्हा, नजारा देखते रह गए लोग
बैलगाड़ी पर निकली दूल्हे की बारात (Photo Credits: X)

Baraat on Bullock Cart Viral Video: शादी (Wedding) का लम्हा हर दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खास लम्हा होता है, इसलिए इस दिन को यादगार बनाने के लिए कई महीने पहले से प्लानिंग और तैयारियां की जाती हैं. अपनी दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा घोड़ी या कार में सवार होकर बारात लेकर पहुंचता है. इसके अलावा कुछ लोग इससे भी यूनिक और कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं, लेकिन क्या आपने किसी को बैलगाड़ी (Bullock Cart) पर अपनी बारात (Baraat) ले जाते देखा है. दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से बैलगाड़ी से जाती बारात का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसकी दूर-दूर तक चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि घर के बुजुर्ग का मान रखने के लिए दूल्हे ने बैलगाड़ी पर अपनी बारात निकालने का फैसला किया और इस अनोखी बारात को लोग देखते ही रह गए.

इस वीडियो को @NanheRakesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ग्वालियर में एक गांव में निकाली गई बारात ने सभी का ध्यान खींचा. ये बारात महंगी-महंगी गाड़ियों की बजाय बैलगाड़ी पर निकाली गई. इस नजारे को देख लोग हैरान रह गए. यह भी पढ़ें: बारात में लड़कों ने किया अतरंगी डांस, लड़कियों की तरह एक्सप्रेशन देकर लगाए जबरदस्त ठुमके (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

बता दें कि जैसे ही बैलगाड़ी पर दूल्हे की बारात निकली, लोग देखने के लिए खड़े हो गए और इसके वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे. बताया जा रहा है कि यह बारात शहर के किला गेट चौराहे के लिए रवाना हुई और बारातियों को ले जाने के लिए 10 बैलगाड़ियों का इंतजाम किया गया. दरअसल, बैलगाड़ी में बारात ले जाने की इच्छा दूल्हे की स्वर्गीय दादी की थी. उन्होंने कहा था कि उनके परिवार के किसी एक बच्चे की शादी में बारात बैलगाड़ी पर जाएगी. ऐसे में घर के बुजुर्ग का मान रखने के लिए परिवार वालों ने बैलगाड़ी पर बारात ले जाने का फैसला किया और दुल्हन भी बैलगाड़ी पर सवार होकर ही अपने ससुराल पहुंची.