Mama Swan Viral Video: पशु-पक्षियों से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के चेहरे पर न सिर्फ मुस्कान आती है, बल्कि दिन भी खुशनुमा बन जाता है. कई बार ऐसे नजारे सामने आते हैं, जो इतने अद्भुत होते हैं कि हम अपना दिल हार जाते हैं. खासकर, मां और उनके बच्चों से जुड़े वीडियो देखना लोग काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मां हंस (Mother Swan) अपने बच्चों को पीठ पर बिठाकर नदी में तैरते हुए एक तरफ से दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए मां हंस ने दोनों तरफ से अपने पंखों से एक सुरक्षात्मक कवच बनाया है.
इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मामा हंस अपने छोटे बच्चों को ले जाते हुए... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 14.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Swan Viral Video: सड़क पार करता दिखा हंस का पूरा परिवार, नजारा देख रास्ते में रुक गई कई गाड़ियां
बच्चों को पीठ पर बिठाकर नदी पार करती मां हंस
Mama swan carrying her little babies..🦢😍 pic.twitter.com/52X1S3w3Dl
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) July 19, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां हंस अपने चार बच्चों को पीठ पर बिठाकर एक नदी को पार कर रही है. इस दौरान उसके बच्चे सुरक्षित रहें, इसके लिए उसने अपने पंखों को दोनों तरफ से कवच की तरह लगा दिया है, जो देखने में इतना मनमोहक लग रहा है कि कोई भी इसे देखकर अपना दिल हार जाए. बच्चों के लिए मां की ममता लोगों के दिलों को जीत रही है.