Viral Video: इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी (Scorching Heat) अपना कहर बरपा रही है. तपती गर्मी से इंसान तो इंसान, जानवर भी खासा परेशान नजर आ रहे हैं. पानी न मिलने के कारण कई जंगली जानवरों का प्यास से हाल बेहाल हो जाता है. यहां तक कि कई जानवरों की प्यास के चलते मौत भी हो जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर प्यासे जानवरों और उन्हें पानी पिलाने वालों के वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में एक बंदरिया (Monkey) और उसके बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें भीषण गर्मी के चलते प्यास से तड़प रही बंदरिया एक शख्स से पानी मांगती है, जिसके बाद शख्स उसकी न सिर्फ मदद करता है, बल्कि पानी पिलाकर उसकी प्यास भी बुझाता है. वीडियो देखने के बाद लोग शख्स की जमकर सराहना कर रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अडोरेबल मंकी नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है-एक पैरेंट दूसरे पैरेंट की मदद करते हुए. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 13,932 लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि चार लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. हर कोई बंदरिया की मदद करने वाले शख्स की सराहना कर रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: प्यासे बंदर को महाराष्ट्र ट्रैफिक पुलिस ने पिलाया पानी, वीडियो ने जीता नेटिज़न्स का दिल
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदरिया अपने बच्चे को चिपकाए हुए एक शख्स के पास पहुंचती है. भीषण गर्मी के चलते बंदरिया को जोरों की प्यास लग जाती है और पानी पीने के लिए यहां वहां भटकती है, तभी एक शख्स पर उसकी नजर पड़ती है. शख्स की जेब में पानी की बोतल नजर आ रही है, बंदरिया को प्यासा देख शख्स धीरे से बोतल को अपनी जेब से ढीला करता है और बंदरिया पानी पीने लगती है. पानी पीने के बाद बंदरिया वहां से चली जाती है.