Viral Video: मुर्गी ने पेश की ममता की अनोखी मिसाल, अपने बच्चों को बारिश से बचाने के लिए ऐसे बनी उनकी ढाल
बारिश से बच्चों को बचाती मुर्गी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर या तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं या फिर उनमें कोई बड़ी सीख छुपी होती है. मां की ममता (Mothers Love) का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो वैसे तो आपने देखे होंगे, चाहे वो मां किसी इंसान की हो या फिर पशु-पक्षियों की, उनकी ममता कभी अपने बच्चों के लिए कम नहीं होती है. इसी कड़ी में एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बारिश (Rain) में भीग रहे अपने बच्चों को बचाने के लिए मां मुर्गी (Hen) उनकी ढाल बन जाती है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुधा रामेन (Sudha Ramen) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

ममता का अद्भुत उदाहरण पेश करने वाले इस वीडियो के साथ सुधा रामेन ने कैप्शन लिखा है- क्योंकि वह एक मां है. इस वीडियो को आईएफएस सुशांत नंदा ने रीट्वीट किया है. 20 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 114.2k व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 14.8K लाइक्स मिले हैं और 2.1K लोगों ने रीट्वीट किया है. यह भी पढ़ें: Shocking! अमेजन ग्राहक ने गोबर का उपला खाकर बताया स्वाद, Viral हुआ कस्टमर का रिव्यू

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले आसमान के नीचे मुर्गी अपने बच्चों की ढाल बनकर खड़ी है, ताकि आसमान से हो रही बरसात में भीग रहे अपने बच्चों को वह बचा सके. मां मुर्गी अपने पंखों को फैलाकर खड़ी है, जिसके भीतर उसके बच्चे खड़े हैं और बारिश से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. मां मुर्गी खुद तो बारिश में भीग रही है, लेकिन उसके बच्चे बारिश से बच सकें, इसके लिए उनकी ढाल बनी हुई है. इस वीडियो को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मां की ममता की तुलना इस संसार में किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है.