
Viral Video: मां (Mother) की ममता की तुलना इस संसार में किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है, क्योंकि एक मां अपनी संतान के लिए जो त्याग, बलिदान करती है और जितना प्यार करती है, उतना इस संसार में दूसरा कोई नहीं कर सकता है. यही वजह है कि मां को धरती पर ईश्वर का स्वरूप माना जाता है. इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी ममता की भावना एक जैसी ही होती है और समय-समय पर इसका उदाहरण पेश करने वाले नजारे भी देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मादा भालू (Bear) अपने बच्चे को बचाने के लिए खूंखार बाघ (Tiger) से भिड़ जाती है, लेकिन उसकी हिम्मत और साहस को देखकर शिकारी दुम दबाकर भागने पर मजबूर हो जाता है.
इस वीडियो को @rameshpandeyifs नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- प्रायद्वीपीय भारत में एक उग्र मां भालू ने एक बाघ को पीछे धकेल दिया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 34.8k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- वाह! मां की सहज प्रवृत्ति जाग उठी. वहीं दूसरे ने लिखा है- वाह... यह मेरे लिए पहली बार है. मां के साथ कभी खिलवाड़ मत करो... यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ विशालकाय बाघ, राजसी शिकारी के विराट रूप को देख हैरान हुए लोग
अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से जा भिड़ी मां भालू
A furious mother bear pushes back a tiger in peninsular India.
VC: Shared pic.twitter.com/7CJR9yq1X2
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) May 21, 2025
बताया जा रहा है कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ के नारायणपुर का है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह के एक मादा भालू शिकारी टाइगर के छक्के छुड़ा देती है. मादा भालू अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर बाघ से भिड़ जाती है. इस लड़ाई में पहले तो बाघ और भालू के बीच दहाड़ व हुंकार चलती है, लेकिन मां भालू के आक्रोश को देखकर टाइगर अपना बचाव करते हुए सड़क पर नीचे सिर करके बैठ जाता है और कुछ देर बाद वहां से दुम दबाकर भागने लगता है.