Viral Video: भीषण गर्मी से बेहाल होकर पेड़ से गिरी बंदरिया, लोगों कुछ इस तरह से बचाई जानवर की जान
गर्मी से बेहाल होकर पेड़ से गिरी बंदरिया (Photo Credits: X)

Viral Video: देश के अधिकांश हिस्सों में प्रचंड गर्मी (Extreme Heat) का भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है, चिलचिलाती धूप और हीट वेव (Hear Wave) के चलते कई जगहों से लोगों की मौत की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. इस भीषण गर्मी से न सिर्फ इंसान परेशान हो गए हैं, बल्कि इससे जानवरों और पक्षियों की भी हालत खराब हो रही है. बेजुबान जानवर भी इस गर्मी से दम तोड़ते या फिर बेहाल होते दिख रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसमें भीषण गर्मी के चलते बेहाल होकर एक बंदरिया पेड़ से नीचे गिर गई. बंदरिया (Female Monkey) की इस हालत को देख लोगों ने उसकी न सिर्फ मदद की, बल्कि उसकी जान भी बचाई.

इस वीडियो को @SachinGuptaUP नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- भीषण गर्मी में एक बंदरिया पेड़ से गिर गई. लोगों ने उसे नहलाया, ठंडे तेल की मालिश की और ORS घोल पिलाया. घटना गाजियाबाद की बताई जा रही है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 274k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: VIDEO: इंसानियत की मिसाल! पुलिसवाले ने बचाई गर्मी से बेहोश बंदर की जान, CPR और पानी पिलाने का वीडियो वायरल

भीषण गर्मी में बेसुध होकर पेड़ से  गिरी बंदरिया

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भीषण गर्मी के चलते पेड़ से गिरी बंदरिया बेसुध हो जाती है. बंदरिया की इस हालत को देख लोग उसके पास पहुंचते हैं और उसे ठंडे पानी से नहलाते हैं. नहलाने के बाद उसकी ठंडे तेल से मालिश करते हैं, तब जाकर बंदरिया होश में आती है और फिर लोग उसे ओआरएस का घोल पिलाते हैं. लोगों की मदद से आखिरकार बंदरिया की जान बच जाती है.