Viral Video: बाघों (Tigers) के अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन देखने को मिल जाते हैं. उनके शिकार करने के अंदाज़ और शिकार पर रहम न दिखाने के कारण ही उन्हें खूंखार जानवर माना जाता है. एक बार अगर कोई शिकार बाघ (Tiger) के चंगुल में फंस जाए तो बाघ उसका काम तमाम करने के बाद ही राहत की सांस लेता है. ऐसे में भला बाघ से पंगा लेने की कौन सोच सकता है? लेकिन सोशल मीडिया पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर (Monkey) एक नहीं बल्कि 5 बाघों को बिना घबराए टशन दिखाता है और पानी में जब ये बाघ मस्ती कर रहे होते हैं, तभी पेड़ की डाली पर लटक कर उन्हें खूब परेशान करता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- नाटक जारी रखने के उद्देश्य से एक अनंत खेल खेला जाता है. प्रवीण द्वारा शेयर किया गया. शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटे में यह वायरल हो गया. इसे अब तक 6.2K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इस वीडियो को 219 लोगों ने रीट्वीट किया है और इसे 1,156 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में दो नन्हे बाघों को लगी जोरों की प्यास, तालाब पर जाकर कुछ इस अंदाज में पानी पीते आए नजर (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
An infinite game is played for the purpose of continuing the play.
Shared by Praveen pic.twitter.com/Hf313gAnKn
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 11, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक झील में 5 बाघ मस्ती कर रहे हैं, जबकि इसी झील के किनारे एक पेड़ है, जिसकी डाली झील में झुकी हुई है. इसी पेड़ की डाली पर एक बंदर लटका हुआ है और वो ठीक बाघों के ऊपर दिखाई दे रहा है. डाली में लटके बंदर को देखकर बाघ उसे पकड़ने के लिए ऊपर कूदते हैं, लेकिन वह तुरंत डाली के ऊपर चला जाता है. बंदर अपनी चालाकी दिखाते हुए बाघों को बार-बार परेशान करता है और बाघ उसे पकड़ने की काफी कोशिश करते हैं, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो पाते हैं.