Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है. खासकर जानवरों, पशु और पक्षियों के कई रोमांचक वीडियो लोग काफी दिलचस्पी के साथ देखते हैं. इसी कड़ी में कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. सामने आई खबर के मुताबिक, तेलंगाना (Telangana) के पेद्दापल्ली जिले में बस में मुर्गे (Rooster) के साथ सफर करना एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया, क्योंकि मुर्गे को देखकर बस कंडक्टर (Bus Conductor) ने उसका भी टिकट काट दिया. उस समय आई खबर के अनुसार, आरटीसी बस कंडक्टर ने मुर्गे को साथ ले जाने के लिए 30 रुपए का टिकट काटा, क्योंकि एक शख्स अपने साथ मुर्गे को लेकर गोदावरी खनी से आरटीसी बस में सफर कर करीमनगर जा रहा था.
इस घटना के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया था, इसके साथ कैप्शन में लिखा था- मुर्गा एक जीवित प्राणी है. आरटीसी बस में सफर करने के लिए टिकट जरूरी है. वीडियो वायरल होने के बाद बस कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई और उससे स्पष्टीकरण भी मांगा गया. यह भी पढ़ें: मस्तीभरे अंदाज में गुब्बारे के साथ खेलता नजर आया कुत्तों का झुंड, Viral Video जीत लेगा आपका दिल
देखें वीडियो-
A rooster 🐓is a living being. Ticket is a must to travel in RTC bus.#Telangana pic.twitter.com/XEckxd9bXL
— P Pavan (@PavanJourno) February 8, 2022
जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस में शख्स के साथ सफर कर रहे मुर्गे का भी टिकट काटा गया था. बस कंडक्टर ने सफर शुरु होने से पहले मुर्गे के मालिक से 30 रुपए किराए के तौर पर लिए थे. दरअसल, जब बस कंडक्टर की नजर मुर्गे पर पड़ी तो उसने शख्स के साथ-साथ मुर्गे का भी किराया वसूल लिया. हालांकि इस दौरान शख्स ने मुर्गे का किराया मांगने पर बस कंडक्टर का काफी विरोध भी किया, लेकिन वो अपनी बात पर अड़ा रहा और किराया लेकर की माना.