Viral Video: मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का खूंखार और खतरनाक जानवर माना जाता है. पानी का यह शिकारी अन्य जानवरों (Animals) के अलावा इंसानों का भी पल भर में शिकार कर सकता है. अगर इनके चंगुल में कोई फंस गया तो उसका बचना नामुमकिन हो जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी मगरमच्छ के कई हैरान करने वाले वीडियो अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक मगरमच्छ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मगरमच्छ को खाना खिलाता दिख रहा है, तभी एक कछुआ बीच में आ जाता है और उसका निवाला छीन लेता है. मगरमच्छ पर भारी पड़ते कछुए (Turtle) के कारनामे को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
इस वीडियो को marinelife.earth नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- समुद्री कछुआ जीत गया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 20,778 लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार अंदाज में चुटकी भी ली है. एक यूजर ने लिखा है- पहले कछुए ने खरगोश को हराया और अब वह घड़ियाल के मुंह से खाना निकाल रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- कछुए घड़ियाल से ज्यादा तेज हैं. यह भी पढ़ें: मछली पकड़ते समय शख्स का पड़ गया मगरमच्छ से पाला, फिर आगे जो हुआ... Viral Video देख हो जाएंगे हैरान
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मगरमच्छ को खाना खिला रहा है, जैसे ही शख्स उसके मुंह के पास खाने की चीज फेंकता है, वैसे ही वहां पर एक कछुआ पहुंच जाता है और लपक कर वो मगरमच्छ के मुंह से निवाला छीन लेता है. कछुआ खाने की चीज लेकर वहां से चलता बनता है और मगरमच्छ चुपचाप तमाशा देखता रह जाता है और उसके हाथ कुछ भी नहीं लगता है.