Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) को करीब से देखना कई लोगों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होता है, इसलिए अगर लोग जंगल सफारी (Jungle Safari) पर नहीं जा पाते हैं तो वो चिड़ियाघर की सैर जरूर करते हैं. चिड़ियाघर (Zoo) में जानवरों को देखने के बाद सेल्फी (Selfie) लेने का मौका भला कौन अपने हाथ से जाने दे सकता है. हालांकि कई बार जानवरों के साथ सेल्फी लेने का बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर चिड़ियाघर से एक टूरिस्ट का हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी चिड़ियाघर या किसी जानवर के इलाके में सेल्फी लेने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में शख्स सिर्फ एक सेल्फी लेने के लिए जंगली जानवर के बाड़े में अपने बच्चे के साथ घुस जाता है. वो अपने साथ-साथ अपने बच्चे की जान को भी जोखिम में डाल देता है.
इस वीडियो एक्स पर @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- फादर ऑफ द ईयर, इंस्टाग्राम के लिए कूल तस्वीर लेते हुए. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई को लगा कि वो टार्जन है, जबकि दूसरे ने लिखा है- ये पागलपन है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगली हाथी को मिला ड्रग्स से भरा काला थैला, गजराज ने अपनी सूंड से कर दिया कुछ ऐसा...
देखें वीडियो-
Father of the year tries to get a cool post for Instagram pic.twitter.com/4QtFufJgnt
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) September 13, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने साथ-साथ अपने बच्चे की जान को जोखिम में डालकर जंगली जानवरों के बाड़े में सेल्फी लेने के लिए पहुंच जाता है. वो सेल्फी ले रहा होता है, तभी पीछे से हाथी आ जाता है. गुस्से से तिलमिलाता हाथी शख्स पर हमला करने ही वाला होता है, तभी शख्स किसी तरह से अपने बच्चे के साथ बाड़े से बाहर निकल जाता है. इसी दौरान उसका बच्चा उसके हाथ से गिर जाता है, लेकिन वो अपने बच्चे को फिर से उठा लेता है और वहां से किसी तरह निकल पाने में कामयाब हो जाता है.